हाथरस पीड़िता की पहचान उजागर करने पर दिग्विजय स्वरा व मालवीय को नोटिस | Nation One
नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पर हाथरस मामले में पीड़िता की पहचान कथित रूप से उजागर करने के लिए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और अभिनेत्री स्वरा भास्कर से स्पष्टीकरण मांगा है.
आयोग ने उनसे पहचान उजागर करने संबंधी पोस्ट तत्काल हटाने और भविष्य में ऐसे पोस्ट साझा करने से बचने को भी कहा है. आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट भी किया है.साथ ही भविष्य में ऐसे पोस्ट साझा करने से बचने को कहा है.
भास्कर, मालवीय और सिंह को भेजे अलग-अलग नोटिस में आयोग ने कहा है कि उसके संज्ञान में आया है कि ऐसे कई ट्विटर पोस्ट हैं जिनमें कथित सामूहिक बलात्कार पीड़िता की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. आयोग ने नोटिस में कहा, “आपको इस नोटिस की प्राप्ति पर आयोग को संतोषजनक स्पष्टीकरण देना है और सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों/वीडियो को हटाना है और इनके प्रसारण से बचना चाहिए, क्योंकि उन्हें आपके फॉलोअर्स व्यापक तौर पर प्रसारित करते हैं, जिसकी मौजूदा कानून में मनाही है.