Nothing Phone 1: स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग का नया स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) हाल ही में मार्केट में लॉन्च हुआ।स्मार्टफोन लॉन्च होते ही विवादों में पूरी तरह से घिर गया।
दरअसल साउथ इंडिया में Nothing Phone 1 के खिलाफ बायकॉट की मुहिम शुरू हो गई है। साउथ इंडिया के लोग जमकर इस स्मार्टफोन का विरोध कर रहे हैं।
#BoycottNothing क्यों र रहा Trend ?
यहां तक की ट्विटर पर भी Boycott Nothing ट्रेंड करने लगा है। साउथ इंडिया के एक टेक रिव्यूअर ने नथिंग टीम से कॉन्टैक्ट किया और नथिंग फोन को रिवयू के लिए मांगा, लेकिन नथिंग की कम्युनिकेशन टीम ने टेक रिव्यूअर को फोन रिव्यू के लिए देने के लिए इंकार कर दिया।

इसके बाद टेक रिव्यूअर ने आरोप लगाया कि नथिंग की कम्यूनिकेशन टीम ने कहा है कि नथिंग फोन(1) साउथ इंडियन के लिए नहीं हैं।
टेक रिव्यूअर ने इस मामले का वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड किया। वीडियो वायरल होते ही लोगों की तमाम तरह की प्रक्रिया सामने आई। और साउथ इंडिया में नथिंग फोन (1)के खिलाफ विरोध शुरू हो गया।
Nothing Phone 1: ये लगा है कंपनी पर आरोप
माइक्रो बलॉगिंग साइट ट्विटर पर BoycottNothing ट्रेंड कर रहा है। कई ट्विटर यूजर्स खासतौर पर साउथ इंडियन ट्विटर यूजर्स जनता से नथिंग फोन (1) को न खरीदने की अपील कर रहे हैं।
Also Read: Dehradun: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की मालदेवता में डूबने से मौत | Nation One
वहीं कुछ यूजर्स का ये भी कतहना है कि नथिंग फोन(1) की मैन्युफैक्चरिंग साउथ इंडिया स्टेट तामिलनाडु में हुई है, तो फिर इसे केवल नॉर्थ इंडिया के लोगों को ही क्यों बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
Nothing Phone 1: लोग कर रहे है विरोध
टेक रिव्यूअर के इस वीडियो के बाद कंपनी का जमकर विरोध हो रहा है और कहा जा रहा है कि कंपनी रीजनल टेक रिव्यूअर्स को रिव्यू के लिए फोन नहीं देती हैं और खासतौर से तामिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा के टेक रिव्यूअर को टेक कंपनिया फोन रिव्यू के लिए नहीं देती है।
वहीं टेक रिव्यूअर ने आरोप लगाया कि स्मार्टफोन कंपनियां साउथ इंडिया टेक रिव्यूअर पर ध्यान नहीं देती हैं। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले आसुस (Asus), Samsung और OnePlus की तरफ से भी नोटिस मिल था कि वे साउथ इंडिया के लिए फोन रिव्यू नहीं चाहते हैं।