साल 2020 में बॉलीवुड अपने कई बड़े कलाकारों को खो चुका है। इस फेहरिस्त में अब सरोज खान का नाम भी शामिल हो गया है। बीती रात कार्डियक अरेस्ट के चलते 71 साल की सरोज खान का निधन हो गया।
सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ और छाती में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया था, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
वहीं आज सुबह सरोज खान को मलाड स्थिति मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान सिर्फ परिवार के लोग ही मौजूद थे। सरोज खान के यूं चले जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर है।
स्टार्स ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं और लेजेंड कोरियोग्राफर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, निमरत कौर, अनुपम ख़ेर समेत कई सेलेब्स ने सरोज खान के जाने पर गहरा दुख जताया है।
अमिताभ बच्चन ने सुबह सुबह सरोज खान को याद करते हुए लिखा, ‘हाथ जुड़े हैं मन उदास है।’
T 3582 – Prayers .. 🙏 ..
हाथ जुड़े हैं , मन अशांत— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 3, 2020
अक्षय कुमार ने कहा कि दुखद खबर है कि महान कोरियोग्राफर सरोज खान जी नहीं रहीं। उन्होंने नृत्य को लगभग आसान बना दिया था जैसे कोई भी नृत्य कर सकता है, फिल्म जगत के लिए ये एक बड़ा नुकसान है। उनकी आत्मा को शांति मिले।
https://twitter.com/akshaykumar/status/1278877979842457601
कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने लिखा कि सरोज खान हमेशा उन्हें याद आएंगी और ये डांस इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नुकसान है।
#RIP SAROJI YOU WILL BE MISSED …. big loss to dance fraternity ….. pic.twitter.com/1Kv5B6CpKv
— Remo D'souza (@remodsouza) July 3, 2020
वहीं फराह खान ने सरोज के प्रेरणा बताया है और उन्हें उनके गानों के लिए शुक्रिया किया है।
Rest in peace Sarojji.. u were an inspiration to many, myself included. Thank you for the songs🙏🏻 #SarojKhan
— TheFarahKhan (@TheFarahKhan) July 3, 2020
इन सबके बीच सरोज खान की फेवरेट स्टूडेंट माधुरी दीक्षित ने भी एक भावुक करने देने वाला पोस्ट लिखा है। माधुरी ने भी ट्वीट के जरिए अपनी गुरू और दोस्त को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही लिखा है कि मैं बिखर गई हूं।
माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं अपनी दोस्त और गुरु, सरोज खान के जाने से बिखर गई हूं। मेरे डांस में मुझे पूरे पोटेंशियल तक पहुंचाने में मदद करने के लिए मैं उनके काम की हमेशा आभारी रहूंगी। दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है। मैं आपको याद करूंगी। उनके परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना’।
I'm devastated by the loss of my friend and guru, Saroj Khan. Will always be grateful for her work in helping me reach my full potential in dance. The world has lost an amazingly talented person. I will miss you💔 My sincere condolences to the family. #RIPSarojji
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 3, 2020
Atleast I had a chance to dance in your company. I am going to hold on to those memories tight…. real tight.
❤️ we lose another star to the sky. Your songs will make every girl remember you for ever n ever. https://t.co/QWiG0FaP6j— taapsee pannu (@taapsee) July 3, 2020
डान्स की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा।आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि “इन्सान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है”।आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी। मैं पर्सनली ना सिर्फ़ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूँगा।🙏😥
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 3, 2020
Shocked to know the sad demise of Saroj khan ji. An era comes to an end with her. Rest in peace. 🙏
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 3, 2020
https://www.instagram.com/p/CCKlC-dD3N0/?utm_source=ig_embed