
नहीं थम रही बॉक्स ऑफिस पर ‘उरी’ की कमाई की रफ्तार, 11वें दिन कलेक्शन रहा इतने करोड़
मुबंई: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike) अभी बॉक्स ऑफिस पर थमने के बिल्कुल मूड में नहीं है। दूसरे हफ्ते भी फिल्म अपना शानदार कलेक्शन जारी रखे हुए है। फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है। 10वें दिन तक फिल्म ने 108 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अभी तक के रिस्पॉन्स को देखें तो अनुमान लगाया जा रहा है फिल्म 11वें दिन यानी सोमवार को करीब 7-8 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। इस तरह फिल्म 115 करोड़ जुटा चुकी है। फिल्म का कलेक्शन अभी तक जिस तरह हो रहा है अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म कुल 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।