उत्तराखंड में आज नहीं आया एक भी कोरोना पॉजिटिव केस, प्रशासन ने ली राहत की सांस | Nation One
CORONA UPDATE :
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हो चुकी है। हालांकि फिलहाल बुधवार को 40 सैंपल की रिपोर्ट आई है । सभी के नेगिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। उत्तराखंड के अपर सचिव स्वास्थ्य और नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर युगल किशोर पंत ने कहा है कि जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन्हें मॉनिटर कर रही है प्रदेश में कुछ मामलों में जमातियों के संपर्क में आए लोगों में भी संक्रमण पाया गया है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए पुलिस लगातार जमात में भाग लेने गए लोगों को ट्रेस कर रही है हालांकि पुलिस की पकड़ से अभी 13 लोग बाहर हैं लेकिन पुलिस ने लगभग 1200 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया हुआ है। पुलिस का कहना है कि जो लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है पुलिस ने प्रदेश में अब तक 5 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास के मामले में चार FIR दर्ज की है।