अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है नॉर्थ कोरिया
वाशिंगटन
एक बार फिर अमेरिका और नॉर्थ कोरिया में ठन गई है। नॉर्थ कोरिया ने आरोप लगाया है किअमेरिका उसको परमाणु युद्ध करने के लिए उकसा रहा है। कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी युद्ध बॉम्बर फ्लाइट्स के साथ ड्रिल की है, जिसके बाद नॉर्थ कोरिया ने बयान दिया है।
नॉर्थ कोरिया का कहना है कि पूरा द्वीप परमाणु युद्ध के कगार पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका ने सुपरसोनिक बॉम्बर तैनात कर दिया है। इसे नॉर्थ कोरिया से बढ़ते तनाव से भी जोड़ा जा रहा है। नॉर्थ कोरिया पहले ही धमकी दे चुका है कि वह कभी भी, कहीं भी परमाणु परीक्षण कर सकता है। इसके बाद ही दो बॉम्बर सोमवार को इन इलाकों में पहुंचे।अमेरिका एयरफोर्स की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि बॉम्बर गुआम से गए हैं। ये वहां साउथ कोरियाई और जापानी एयरबेस पर अभ्यास करेंगे। साउथ कोरिया डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने कहा- नॉर्थ कोरिया और उसके परमाणु टेस्ट से होने वाले खतरे को देखते हुए दोनों देशों (अमेरिका और साउथ कोरिया) की सेनाएं ज्वाइंट ड्रिल कर रही हैं।