नोएडा: डिवाइडर से टकराई स्कूल बस, हादसे में 16 बच्चे जख्मी, ड्राइवर की हालत गंभीर…
नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में आज सुबह उस समय एक भयानक हादसा हो गया जब सुबह-सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस नोएडा के सेक्टर 16 के एक पिलर से टकरा गई है। इस भयानक हादसे में 16 बच्चे घायल हो गए है।
हादसे के बाद स्कूली बच्चों को बस की खिड़की का शीशा तोड़कर सकुशल निकाल लिया गया है। स्कूल बस एपीजे स्कूल की है, जिसमें कुल 35 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में बस ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह से घायल हैं, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 2 दिन नहीं बिकेगी शराब, बंद रहेंगी सभी दुकानें..
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 16 के रजनीगंधा अंडरपास के पास नोएडा प्राधिकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान अंडरपास पर पड़े बिल्डिंग मेटेरियल पर बस का टायर स्किड हुआ और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई है। इस हादसे में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षक भी सवार थे जो इस हादसे में घायल हुए हैं। ये हादसा बस का संतुलन बिगड़ने के चलते हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।