नोएडा : पीएनबी बैंक में लूट की कोशिश में नाकाम लुटेरों ने की 2 गार्ड की हत्या
दिल्ली : दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर -एक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आधा दर्जन बदमाशोंं ने दो गार्डों की हत्या कर लूट का प्रयास किया गया है। दोनों गार्डों के शव बैंक परिसर में बने गार्ड रूम में बरामद हुए हैं।
ज़रूर पढ़ें : राम मंदिर की कल्पना सत्य है : अमित शाह
लोहे की रॉड से पीट-पीटकर ली जान…
बदमाशोंं नेे सरिया और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उनकी हत्या की गई है। सीसीटीवी में 17 सेे 19 साल के दो बदमाश दिखेे हैं। हत्या के बाद बदमाश बैंक परिसर में दाखिल हुए हैं। उन्होंने मुख्य प्रबंधक के कमरे का ताला तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ली है, ताकि पुलिस को कैमरे की रिकॉर्डिंग से कोई मदद न मिले। हालांकि पुलिस को एक जगह सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग मिली है। उसमें 17 से 19 साल के दो बदामश पुलिस को दिखे हैं।
फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम और…
इसके अलावा बदमाशों ने बैंक के स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया है, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। बैंक में गार्डों की हत्या की वारदात से पुलिस और बैंक प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। थाना सेक्टर-20 पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की टीम को भी बुला लिया गया है।बताया जा रहा है कि हत्या की ये वारदात बृहस्पतिवार रात करीब तीन बजे हुई है। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे जब माली राम अचल बैंक आया तो उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बैंक के मुख्य प्रबंधक परवेन्दर कुमार को फोन कर सूचना दी।
गार्डों की पहचान कुशल सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड…
दोनों गार्डों की पहचान कुशल सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड मुकेश यादव निवासी जनपद मैनपुरी और मुद्रिका प्रसाद निवासी गांव सिकटी जनपद भोजपुर बिहार के रूप में हुई है। हत्या की सूचना पाकर मुद्रिका के परिजन बैंक पहुंच गए हैं। मुद्रिका के दो बेटे और एक बेटी है। फिलहाल उनका परिवार कल्याणपुरी दिल्ली में रह रहा है। वह सात साल से पीएनबी में तैनात थे। मुख्य प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को फोन किया और खुद भी बैंक पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में बैंक का गेट खोला गया तो मुख्य गेट पर बने गार्ड रूम में ही दोनों गार्डों का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। पुलिस तुरंत दोनों गार्डों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ज़रूर पढ़ें : फिर शर्मसार हुई देवभूमि…दून के बोर्डिंग स्कूल के बाद अब यूटीयू में तीन छात्राएं हुई शिकार
सभी एंगल से मामले की जांच…
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की सही वजह पता चलेगी। फिलहाल आशंका है कि गार्डों की पीट-पीटकर हत्या की गई है। एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि बैंक के मुख्य प्रबंधक परवेन्दर कुमार की शिकायत पर थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उन्होंने अपनी शिकायत में बैंक के स्ट्रांग रूम को सुरक्षित बताया है। हत्या लूटपाट के लिए की गई है या इसके पीछे कोई और वजह है, सभी एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है।