Noida : कुत्ते को लेकर फिर विवाद, लिफ्ट में रिटायर्ड IAS और महिला के बीच थप्पड़ कांड | Nation One
Noida : नोएडा में आए दिन कुत्तों से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं। एक बार फिर नोएडा की एक सोसायटी में लिफ्ट में कुत्ते को लेकर रोके जाने के बाद हुई हाथापाई का मामला सामने आया है।
एक रिटायर्ड IAS अधिकारी ने महिला को कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाने पर रोका। IAS ने महिला को बार-बार समझाया, लेकिन वह लिफ्ट से बाहर निकलने को तैयार नहीं थी। इसके बाद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और महिला को थप्पड़ जड़ दिया।
मामला तूल पकड़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुट गई है। यह वाकया पार्क लौरीएट सोसायटी सेक्टर-108 का है। पूरा वाकया सीसीटीवी के माध्यम से सामने आया है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमेरे की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।
Noida : पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया
देखा जाय तो यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले नोएडा के ही सेक्टर-137 में लॉजिक्स ब्लॉसम सोसाइटी की लिफ्ट में एक महिला अपना पालतू कुत्ता लेकर जा रही थी। तभी उस महिला की दूसरी महिला से बहस हो गई। लिफ्ट के अंदर कुत्ते को लेकर जाने पर दोनों के बीच बहस हुई थी। बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वहीं कुछ दिन पहले कोतवाली बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी में लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के दौरान एक बच्चा डर गया था। इसी दौरान बच्चे की मां ने डॉग मालिक से मना करते हुए कहा कि बच्चा डर रहा है। मगर डॉग मालिक मानने को तैयार नहीं हुआ और बच्चे की मां के साथ बहस करने लगा कि डॉग उसी लिफ्ट से जाएगा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
Also Read : NEWS : दर्द से कराहते मरीज को जूनियर डॉक्टर ने मारे चांटे, वीडियो वायरल | Nation One