Noida : नशे में धुत 3 लड़कियों ने गार्ड से की बदसलूकी, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप | Nation One

Noida

Noida में गार्ड के साथ महिला द्वारा बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है। मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत मिली और तीन लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

घटना फेस-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी की है। यहां नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड के साथ जमकर बदसलूकी की, उसका कॉलर पकड़ा, यूनिफॉर्म की टोपी फेंक दी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

हैरान करने वाली बात ये है कि जब यह तमाशा हो रहा था तो वहां कुछ लोग भी मौजूद थे, उनमें से कुछ पुलिस की वर्दी में भी दिखाई दे रहे थे लेकिन वह वहां मूकदर्शक बने देखते रहे। यहां तक की बदसलूकी करने वाली एक युवती भी अपने मोबाइल से घटना को कैद कर रही थी।

Noida : क्या था मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में देर रात तीन लड़कियां कार से पहुंची, जब उन्होंने गेटकीपर से दरवाजा खोलने के लिए कहा तो इसके जवाब में गार्ड ने कार पर स्टीकर न होने का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया था। इस बात पर लड़कियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया गया।

नोएडा में पिछले कुछ महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, पिछले दिनों सेक्टर 70 में एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ों की बरसात कर दी थी जब उसनें स्टीकर नहीं होने पर गेट खोलने से मना कर दिया था।

इसी तरह जेपी विशटाउन का मामला भी सुर्खियों में आया था, जब नशे में धुत्त एक महिला ने गार्ड को भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की थी। इस मामले में आरोपी महिला को जेल भी भेजा गया था।

Also Read : Noida Twin Towers Demolition: नोएडा के ट्विन टावर आज चंद सेकेंड में हो जाएंगे धराशायी | Nation One