राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं के कारण किसी वन्यजीव की नहीं हुई मौत : नितिन गडकरी | Nation One
केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने वन्यजीवों के लिए राजमार्गों के प्रभाव को कम और सुचारु रूप से संचालन के लिए बाईपास बनाने का प्रस्ताव रखा है। गडकरी ने लोकसभा के अंदर सबको सूचित किया की पिछले 3 सालों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई भी जंगली जानवरों को मारने से जुड़ा मामला दर्ज नहीं किया गया है।
वहीं गडकरी ने निचले सदन को सूचित करते हुए कहा कि, वन्यजीव और राष्ट्रीय उद्दानों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर विकास की गतिविधियों को आमतौर पर टाला जा रहा है। इसलिए यह प्रस्ताव को सामने लाया गया है।
जानकारी के अनुसार सरकार ने ऐसे कई कदम उठाए है, जिनसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर पशुओं की हत्या को रोका जा सके। केंद्रीय मंत्री गडकरी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर वन्यजीवों के मारे जाने की घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए गए है।
इन उपायों से सड़क के किनारे संकेत बोर्ड लगवाना, गति शांत करने के उपाय, पूर्व निर्माण के लिए प्रावधान देना और रास्ते के किनारे पर बाड़ लगाना और कई अन्य शामिल है। गडकरी ने कहा कि, ”हालांकि, गश्त करने वाले कुछ वाहन ऐसी दुर्घटनाओं पर अपनी नजर रखते हैं। जिससे समय पर बचाव किया जा सके”।