11-14 अप्रैल के बीच हरिद्वार स्टेशन पर नहीं रुकेगी कोई ट्रेन, जानें वजह | Nation One
हरिद्वार महाकुंभ को लेकर रेल प्रशासन की ओर से बढ़ा फैसला लिया गया है। जी हां, बता दें कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज को रद्द कर दिया गया। यहां पहुंचने वाले यात्रियों को अब हरिद्वार की जगह रुढक़ी, ज्वालापुर और लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया जाएगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से अचानक लिए गए इस फैसले से यात्रियों को असुविधा तो होगी, लेकिन इसे कोरोना गाइडलान को लेकर लिया गया फैसला माना जा रहा है। हरिद्वार महाकुंभ में लगातार भारी भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर उतारकर उन्हें उस स्टेशन से शटल या फिर बसों के जरिए हरिद्वार पहुंचाया जाएगा।
बता दें कि 1 अप्रैल को शुरू हुआ कुंभ मेला 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान महाकुंभ मेले में 3 शाही स्नान होंगे जिसमें सभी 13 अखाड़े के नागा साधु और महामंडलेश्वर हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड में डुबकी लगाएंगे। 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या और 14 अप्रैल को बैसाखी स्नान और 27 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होने वाले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े और श्रद्धालु स्नान करेंगे।