उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं : मोहसिन रजा | Nation One

रिपोर्ट : अशोक श्रीवास्तव

खबर यूपी के अमेठी से है जहां जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। मंत्री के पहुंचते जी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

मंत्री मोहसिन रज़ा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नवनियुक्त 281 अध्यापकों को नियुक्तिपत्र अपने हांथो से दिया। नियुक्ति पत्र पाने वालों में 95 महिला व 181 पुरुष अभ्यर्थी थे। मंत्री द्वारा नियुक्तिपत्र पाकर सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए।

बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि मंत्री द्वारा नवनियुक्त 281 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है इस अवधि में सभी अभ्यर्थी अपना मेडिकल कराकर प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा कर दें इसके बाद इन्हें कहां कहां नियुक्ति देनी है, समिति निर्णय करेगी।

इसके बाद मंत्री मोहसिन रज़ा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रदेश सरकार की खूबियों का बखान करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा चाहे वह कितनी ही पहुंच वाला ही क्यों न हो।

आइए सुनते हैं कि मंत्री जी क्या कुछ कहा…..