नीतू कपूर ने शेयर की ऋषि कपूर की ऐसी तस्वीर, देखकर आपको भी आएगी हंसी
मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक्टर से लेकर राजनीति जगत के लोगों को फेश एप का बुखार चढ़ रखा है। इस एप ने सभी पर अपना जादू चला रखा है। अब इस चैलेंज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर को भी काफी प्रभावित किया है। फेसएम के जरिए ही नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो उनके फैंस को भी काफी पंसद आ रही है।
यह भी पढ़ें: टिहरी ने बारिश ने बरपाया कहर, अचानक 18 घरों में घुसा मलबा, गांव में मची भगदड़
सोशल मीडिया पर छाई हुई ऋषि कपूर की यह फोटोे देखने में फनी के साथ ही काफी क्यूट भी लग रही है। दरअसल, नीतू कपूर के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुई इस फोटो में एक तरफ ऋषि कपूर की बचपन की तस्वीर, तो दूसरी और उनकी हाल की फोटो लगी हुई है। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘यह फोटो बताती है फेसऐप को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है।’
https://www.instagram.com/p/B0TU2sKg4T9/