कोरोना वायरस को लेकर नितिन गडकरी ने भी चीन पर लगाया आरोप, पढ़े पूरी खबर | Nation One
कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन पर पहले से ही उंगलियां उठाई जा रही हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह साफ कर दिया कि कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं है। यह चीनी प्रयोगशाला (लैब) में पैदा किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 कोई नैसर्गिक वायरस नहीं है। इस वायरस को बकायदा प्रयोगशाला में तैयार किया गया है। यह वायरस खत्म होने वाला नहीं है इसलिए हमें इसके साथ ही जीने की आदत बना लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के साथ जीने की कला सीखनी होगी।
कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर चीन के खिलाफ बयानबाजी से भले ही भारत सरकार फिलहाल बच रही हो, लेकिन नितिन गडकरी ने अपनी राय साफ कर दी है।