Nita Ambani Gold Car: नीता अंबानी के पास है सोने की ये खास कार, कीमत जान कर उड जायेंगे होश | Nation One
Nita Ambani Gold Car: मुकेश अंबानी के परिवार को कौन नही जानता। वह सबसे अमीर लोगो मे आते है। वहीं जब रहन- सहन की बात करें तो उनकी पत्नी नीता अंबानी किसी रानी से कम नहीं हैं ।
बता दें कि मुकेश उन्हें खूब सुंदर सुंदर कपड़े और तोहफे देते रहते हैं। वह अपनी पत्नी को जाहिर करने के लिए हर मुमुकिन कोशिश भी करते हैं।
केवल इतना ही नही ऐसे तोफे देते हैं जो सबसे हटकर हो चाहे वो नीता के कपड़ो का कलेक्शन क्यों न हों।
लोकिन इस बार जो तोहफा दिया गया है वह काफी अतरंगी है ऐर जारो-शोरो से ट्रेंड कर रहा है।
जी हां, अंबानी परिवार एक बार फिर ट्रेंड कर रहा और इस बार भी वजह मुकेश के तौहफे ही है। लोग सोशल मीडिया पर तौफे को देखकर अचंभे में हैं।
Nita Ambani Gold Car: मुकेश अंबानी ने गिफ्ट की सोने की कार
जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को एक सोने की गाड़ी गिफ्ट की है। जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपए है।
वहीं इस गाड़ी के अंदर खूब सारी खूबियां हैं जो इसे बाकी गाड़ियों से अलग बनाती हैं। और सबसे बड़ी खूबी तो यही है की पूरी गाड़ी सोने से बनी हुई हैं।
यह गाड़ी मुकेश अंबानी के स्पेशल ऑर्डर पर विदेश में बनाई गई हैं। गाड़ी का नाम गोल्डन रोल्स रोवर हैं। गाड़ी अपने आप में यूनिक और खूबसूरत हैं।
इसे भी पढ़े – GT vs CSK: IPL 2022 मे डेविड मिलर के तूफान से उड़ा सीएसके, 3 विकेट से गुजरात टाइटंस ने जीता मैच | Nation One
वैसे तो नीता अंबानी सोने पहनने का शौक नहीं रखती हैं मगर उन्हें यूनिक और अलग चीजें रखने का खूब शौक है जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता हैं।
हाल ही में नीता अंबानी दादी बनी है। उनकी बड़ी बहू श्लोका ने बेटे को जन्म दिया है जिसकी तस्वीर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और अब यह कार भी कम बवाल नही मचा रही है। लोग इस कार से काफी आकर्षित हो रहे है ।