निशंक का केन्द्रीय मंत्रीमंडल से त्यागपत्र, मंत्रीमंडल विस्तार से ठीक पहले दिया इस्तीफा | Nation One
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, केंद्रीय मंत्रिमंडल में अजय भट्ट बनेंगे अब मंत्री। प्रधानमंत्री कार्यालय से उनको फोन आ चुका है और उनको प्रधानमंत्री ने मुलाकात के लिए बुलाया भी। वहीं दूसरी बड़ी खबर यह है कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य कारणों से मंत्रालय में बने रहने की अनिच्छा जताई है। माना जा रहा है कि अजय भट्ट को केंद्र में राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार होने जा रहा है, माना जा रहा है कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में काफी फेरबदल देखा जाएगा।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के नए मंत्री शपथ लेंगे। आने वाले समय में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और साथ ही बीजेपी के सहयोगी दलों को केंद्र में रखकर इस मंत्रिमंडल में विस्तार होने की संभावना है।
मंत्रिमंडल में युवाओं और गैर राजनीतिक क्षेत्र से भी मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। उत्तराखंड से अजय भट्ट और तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना बनी हुई है।