एनएच घोटालाः देहरादून सहित 10 स्थानों पर एसआईटी के छापे
देहरादून
उत्तराखंड बहुचर्चित एनएच-74 घोटाले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने देहरादून समेत कई शहरों में छापे मारे। इस मामले से जुड़े अधिकारियों के दस ठिकानों पर छापे की कार्रवाई जारी है। इस दौरान एनएच से जुड़े दस्तावेजों और संबंधित लोगों के बैंक खातों को खंगालने के साथ ही पूछताछ भी की जा रही है।
एनएच-74 घोटाले में बुधवार सुबह देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर, सितारगंज, नानकमत्ता, जसपुर, बाजपुर और कालाढूंगी शहरों में दस जगह एक साथ छापेमारी की गई। इस घोटाले की जांच राज्य सरकार की ओर से गठित एसआईटी के अलावा पुलिस भी कर रही है। छापेमारी उन अधिकारियों के ठिकानों पर की गई, जिनके नाम इस घोटाले के मुकदमे में दर्ज हैं। इनमें कुछ अधिकारी पूर्व में निलंबित भी किए जा चुके हैं। रुद्रपुर में निलंबित एसडीएम अनिल शुक्ला के घर छापेमारी की गई। शुक्ला भी भूमि अध्यापित अधिकारी रहे हैं। टीम ने पूछताछ करने के साथ ही फाइलों को भी खंगाला। देहरादून में भी एसआईटी और पुलिस ने कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए। संपत्ति और बैंक खातों की भी पड़ताल की जा रही है।
यूपीसीएल निदेशक की फिर सीबीसीआईडी जांचः देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक पीसी ध्यानी की डिग्री मामले की एक बार फिर सीबीसीआईडी जांच होगी। भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने ध्यानी की डिग्री फर्जी होने की शिकायत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से की थी, जिसके बाद सरकार की ओर से जांच के निर्देश दिए हैं। हरीश रावत के मुख्यमंत्रित्वकाल में सीबीसीआईडी ने ध्यानी को क्लीनचिट दी थी। अब एक बार फिर यह मामला उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के निर्देश पर अपर सचिव (गृह) ने डीजीपी को सीबीसीआईडी जांच के लिए लिखा है।
सभी शिक्षकों के कागजात जांचेगी एसआईटीः प्रदेश सरकार शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच कराए जाने की तैयारी में है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो प्रदेश के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के कागजातों की जांच करेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों के बाद पुलिस मुख्यालय भी जांच के लिए एक्टिव हो गया है। एसआईटी में चार इंस्पेक्टर शामिल किए गए हैं।