अगले 36 घंटे इन जिलों में फिर मुसीबत बढ़ाएगी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मौैसम बहुत तेजी से करवट बदल रहा है। मौसम के दिन-प्रतिदिन करवट बदलने से जहां उत्तराखंड की हसीन वादियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है तो वही इसी के साथ यह बर्फबारी अब आम जन के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। मौसम के करवट बदलने से इन दिनों कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। वही अगर मौैसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में फिर से मौसम करवट बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों के लिए दिक्कतें और बढ़ा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वही इसी के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 6 और 7 फरवरी को जनपद देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे हिल स्टेशन पर अच्छी खासी बर्फबारी होने का अंदाज़ है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बताया कि 6 फरवरी की शाम से अगले 36 घंटों तक मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।