अगले 36 घंटे उत्तराखंड पर पड़ेंगे भारी, इन सात जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
देहरादून: प्रदेश में बारिश ने अपना विक्राल रूप धारण कर दिया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतवानी के अनुसार, अगले 36 घंटे उत्तराखंड पर भारी पड़ सकते हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने राजधानी दून समेत सात जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के जाकिर नगर में लगी अचानक आग, पांच लोगों की मौत, 11 घायल
वहीं सोमवार को हुई बारिश के कारण जहां मैदानी क्षेत्रों के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वही इसी के साथ पहाड़ों में यह बारिश किसी मुसीबत से कम नहीं बनी। बारिश के कारण जगह-जगह सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बारिश ने पूरे प्रदेश में तबाही मचाई।