![NEWS : गाने पर बाइक स्टंट करते हुए युवती को रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2023/06/thumbnail-850x560.jpg)
NEWS : गाने पर बाइक स्टंट करते हुए युवती को रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया सबक | Nation One
NEWS : देहरादून में एक युवती को बाइक पर स्टंट करना महंगा पड़ गया। युवती ने एक पहाड़ी गाने पर दोनों हाथ छोड़कर बाइक से स्टंट किया तो ये वीडियो जमकर वायरल हो गया। पुलिस तक जब ये वीडियो पहुंचा तो युवती की पहचान कर चालान किया और काउंसलिंग भी कराई।
NEWS : लोकगीत ‘क्रीम पौडरा’ पर रील भी बना रहे
उत्तराखंड का एक मशहूर लोकगीत ‘क्रीम पौडरा’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कई लोग रील भी बना रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला देहरादून का सामने आए। एक युवती ने स्टंटबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
हेलमेट पहनी युवती दोनों हैंडल छोड़कर स्टंटबाजी करते हुए गीत के बोल पर नाच रही थी। ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने इस बाइक का चालान काटा।
NEWS : वायरल वीडियो रायपुर क्षेत्र में थानो रोड का
वायरल वीडियो रायपुर क्षेत्र में थानो रोड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में युवती स्पोर्ट्स बाइक चलाती दिख रही हे। हेलमेट पहनी युवती ‘क्रीम पौडरा’ पर नाचते हुए बाइक दौड़ा रही है।
पुलिस के अनुसार, बाइक बुलंदशहर के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। जो कि ब्लॉगर है। स्टंट वाली युवती देहरादून की बताई जा रही है। दोनों ने काउंसलिंग में माफीनामा दिया।
उत्तराखंड पुलिस ने इस वायरल वीडियो को लेकर जानकारी शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि देहरादून मालदेवता रोड पर युवती द्वारा बाइक स्टंट वीडियो का संज्ञान लेकर देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइविंग में चालान कर युवक और युवती को बुलाकर कॉउंसलिंग कराई गई। दोनों ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ रहा है, तो उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक आई में जाकर ‘ट्रैफिक आई’ पर सूचना दें।