NEWS : ‘लीक कर देंगे प्राइवेट वीडियो’, कन्नड़ सुपरस्टार Kiccha Sudeep को मिली धमकी, FIR किया दर्ज | Nation One
NEWS : कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। यहां 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को नतीजे सामने आएंगे। इसी बीच कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप को लेकर बढ़ी खबर सामने आई है।
किच्चा सुदीप को मिला धमकी भरा लेटर मिला है। इस लेटर में एक्टर का प्राइवेट वीडियो लीक करने की बात कही गई है। सुदीप को ये लेटर तब आया है जब उनके आगामी कर्नाटक चुनाव लड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके साथ ही उनकी बीजेपी जॉइन करने की अटकलें भी काफी तेज हैं।
हालांकि, किच्चा सुदीप ने इन सभी संभावनाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चुनाव लड़ने पर इनकार कर दिया है।
NEWS : मैनेजर ने एफआईआर दर्ज करवा दी
उन्होंने कहा कि न तो वह चुनाव लड़ेंगे और न ही किसी के लिए टिकट मांग रहे हैं। वहीं, धमकी भरे लेटर को लेकर उनके मैनेजर ने एफआईआर दर्ज करवा दी है। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
किच्चा सुदीप ने आज बुधवार यानी 5 अप्रैल मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं केवल भाजपा के लिए प्रचार करूंगा, चुनाव नहीं लडूंगा। इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे पत्र मिलने की पुष्टि भी की है।
इसको लेकर उन्होंने कहा कि हां, मुझे धमकी भरा पत्र मिला है और मैं जानता हूं कि यह मुझे किसने भेजा है। अभिनेता ने कहा कि मुझे पता है कि यह फिल्म इंडस्ट्री में से ही कोई एक है। मैं उन्हें करारा जवाब दूंगा। मैं उन लोगों के पक्ष में काम करूंगा, जो मेरे कठिन समय में मेरे साथ खड़े हैं।
NEWS : किच्चा सुदीप को धमकी भरा पत्र
बता दें कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुपरस्टार किच्चा सुदीप और दर्शन थुगुदीपा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ा था। इसके बाद ही किच्चा सुदीप को धमकी भरा पत्र मिला है। वहीं, पुलिस इस मामलों को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अभिनेता सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था। इस लेटर में अभिनेता के प्राइवेट वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी गई थी। पुत्तनहल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read : NEWS : मुलायम सिंह आज मरणोपरांत पद्म विभूषण से होंगे सम्मानित, अखिलेश करेंगे ग्रहण | Nation One