NEWS : अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ गई है और इस भव्य कार्यक्रम के लिए देश भर के कई वीवीआईपी लोगों को आने का न्योता मिला है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी आने का न्योता मिला है, जिसके लिए कोहली ने तैयारियां कर ली हैं. विराट कोहली ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से एक दिन की छुट्टी भी मांग ली है और बोर्ड से उन्हें छुट्टी मिल गई है.
दरअसल विराट इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं. बुधवार को इस सीरीज के खत्म होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटना है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से 5 टेस्ट की सीरीज की शुरुआत करनी है.
NEWS : 22 जनवरी को टीम के साथ नहीं रहेंगे
इस कड़ी में टीम इंडिया ने 20 जनवरी से ही हैदराबाद में जुटने का कार्यक्रम बनाया है, जहां टीम सीरीज की शुरुआत से पहले अपने खिलाड़ियों के साथ 4 दिन का अभ्यास सत्र करेगी. यहां वह आगामी सीरीज के लिए अपनी रणनीति भी बनाएंगे. विराट कोहली भी इस कार्यक्रम के लिए 20 जनवरी को टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
वह हैदराबाद में 21 जनवरी को अभ्यास सत्र में भाग लेंगे, जबकि 22 जनवरी को टीम के साथ नहीं रहेंगे. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एक दिन की छुट्टी मांगी है और बोर्ड ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी है.
बता दें विराट कोहली के अलावा दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी समेत खेल जगत की कई नामचीन हस्तियों को भी राम मंदिर के इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है.
Also Read : NEWS : 32 सालों में 32 करोड़ बार लिखा प्रभु राम का नाम, जानें अल्मोड़ा के शंभु की कहानी | Nation One