वेब स्टोरी

News : दूधली-डोईवाला मार्ग चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, शुरू किया आंदोलन | Nation One
News : 18 फरवरी से उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र शुरू होने वाला है. लेकिन डोईवाला के ग्रामीण एक बार फिर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों ने दूधली मोथरोवाला वाया देहरादून मार्ग को लेकर लामबंद हैं. मार्ग के चौड़ीकरण में हो रही देरी के खिलाफ ग्रामीणों ने आज विरोध करते हुए सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया. वहीं ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. बता दें कि जब भी कैबिनेट बैठक या फिर बजट सत्र शुरू होता है तो रूट डायवर्ट कर इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाती है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि रोड के संकरे होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. दर्जनों लोग दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवां चुके हैं. पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी एक कार्यक्रम में रोड चौड़ीकरण की घोषणा की थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग बजट का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ता है. लेकिन इस बार ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया. वहीं ग्रामीणों ने उपवास और आंदोलन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि हर साल लोक निर्माण विभाग और शासन के लोग आश्वासन देकर उन्हें शांत कर देते हैं. लेकिन इस बार ग्रामीण सरकार व लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली से नाराज हैं. उन्होंने 18 फरवरी से बजट सत्र के दौरान होने वाले रूट डायवर्ट पर वाहनों की आवाजाही नहीं होने की चेतावनी दी है. आरोप है कि लच्छिवाला में टोल टैक्स बचाने के चक्कर में सैकड़ों वाहन इस संकरे रोड पर दौड़ रहे हैं. उसके बाद अब बजट सत्र पर और अधिक वाहनों की आवाजाही इस मार्ग पर हो जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार वो किसी की भी झूठे आश्वासनों पर आने वाले नहीं हैं. ग्रामीणों ने 18 फरवरी से रोड पर वाहनों की आवाजाही नहीं होने देने की चेतावनी दी है. Also Read : News : नोएडा में खुलेंगी शराब की 239 नई दुकानें, आबकारी विभाग ने मांगे आवेदन | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed