UP News : यूपी सरकार नहीं उठाएगी मदरसों की प्री-प्राइमरी कक्षाओं का खर्च, पढ़ें | Nation One
UP News : उत्तर प्रदेश में अनुदानित, मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में प्री-प्राइमरी क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।
यूपी में शुरू की गई प्री-प्राइमरी मदरसों की कक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार मदद नहीं करेगी। मदरसों को खुद अपने खर्चे पर प्री-प्राइमरी की क्लासेस चलानी होंगी।
UP News : जुलाई से शुरू होंगे मदरसों में प्री-प्राइमरी क्लासेज
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने नर्सरी, केजी, एलकेजी की तरह छोटे बच्चों को पढ़ाने का फैसला लिया था ताकि बच्चे मदरसों में पढ़ाई कर सके।
यूपी सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। बीते मंगलवार को मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने इस संबंध में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भी पत्र जारी किया। क्लासेज जुलाई से शुरू होंगी।
UP News : खुद उठाना होगा मदरसों का खर्च
उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों में प्री-प्राइमरी क्लासेस शुरू करने की अनुमति देने के साथ ही यह साफ कर दिया है कि कक्षाओं की जिम्मेदारी मदरसों को खुद लेनी होगी।
वे अपना संसाधन और अपना सिलेबस मदरसों में संचालित कर सकते हैं। मदरसों के प्रबंधक, प्रबंधन तंत्र, शिक्षक की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाएं खुद करनी होंगी इसमें सरकार कोई मदद नहीं करेगी।
मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद इस संबंध में सभी जिलों अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं सत्र से कक्षाएं चलाने की बात कही है। बता दें कि राज्य में कुल 16 हजार 213 मदरसें हैं। इनमें 588 मदरसे अनुदानित हैं।
UP News : 17 मई से शुरू होगी यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा
यूपी मदरसा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की डेट भा जारी कर दी है। परीक्षा 17 मई से शुरू होकर 24 मई को समाप्त होंगी। बोर्ड एग्जाम में कुल 1 लाख 17 हजार के करीब स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एग्जाम दो शिफ्ट में होगी।
पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। मौलवी/मुंशी (सेकेंडरी) की परीक्षाएं पहली शिफ्ट में होंगी जबकि आलिम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल व फाजिल की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में होंगी। बुधवार 24 मई को परीक्षाएं खत्म होंगी।
Also Read : UP News : चुनाव प्रचार में गरजे CM योगी, बोले- कोई माफिया सीना तानकर नहीं चल सकता | Nation One