NEWS : सीमा हैदर और सचिन पर यूपी ATS का शिकंजा, सख्ती से हो रही है पूछताछ | Nation One
NEWS : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके इंडियन लवर सचिन मीना इन दिनों सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक छाए हैं। देश ही नहीं विदेश तक इनकी स्टोरी पर चर्चा हो रही है। हालांकि अब इस कपल पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
उत्तर पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्काॅयड (एटीएस) ने सोमवार को सीमा हैदर और सचिन मीना से पूछताछ की। सीमा व सचिन को ऑनलाइन गेम PUBG पर एक-दूसरे से मिलने के बाद प्यार हो गया और सीमा नेपाल के रास्ते इनलीगल रूप से भारत में प्रवेश कर गई।
कपल के अलावा सचिन मीना के पिता को भी एटीएस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। सूत्रों ने बताया कि सोमवार रात पूछताछ के बाद सीमा व सचिन अलग-अलग वाहनों में एटीएस कार्यालय से बाहर आए।
NEWS : पूरे नेटवर्क की भी जांच की जा रही
एटीएस लखनऊ और नोएडा की टीमों ने कई घंटों तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सीमा से उसके पास से बरामद दस्तावेजों और सिम कार्ड के बारे में पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि एटीएस सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर इस बात की जांच कर रही है कि सीमा पाकिस्तान से उत्तर प्रदेश कैसे पहुंची।
इतना ही नहीं एटीएस पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत में लोगों के अवैध प्रवास को सुविधाजनक बनाने में शामिल पूरे नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
NEWS : जानें काैन है पाकिस्तान से आयाी सीमा
सीमा द्वारा भारत आने पर इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि सेंट्रल एजेंसियां पाकिस्तान में उसके संपर्कों और परिवार के जरिए सीमा की पूरी प्रोफाइल का पता लगा रही हैं।
बताया जाता है कि सीमा के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। इसके अलावा उसका भाई भी पाकिस्तानी सेना के लिए काम करता है।
इन इनपुट्स को ध्यान में रखते हुए जांच एजेंसियां सीमा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने की आशंका पर भी जांच कर रही हैं।
NEWS : सीमा चार बच्चों के साथ आयी है भारत
सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसियों ने सीमा का पहचान पत्र सत्यापन के लिए पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग को भेज दिया है। सीमा चार बच्चों के साथ नेपाल सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुई। उसने दावा किया कि वह सचिन से प्यार करती है।
सचिन के साथ वह PUBG खेलने के दौरान संपर्क में आई थी। कथित तौर पर दोनों ने नेपाल में शादी कर ली और वह नोएडा में सचिन के परिवार के साथ रह रही है।
NEWS : दावा है कि सीमा एक आईएसआई एजेंट
हालांकि मीडिया के एक वर्ग द्वारा यह दावा किया गया कि सीमा एक आईएसआई एजेंट है। पाकिस्तान से उसके पूर्व प्रेमी और सऊदी अरब से पति भी टीवी चैनलों को लंबे साक्षात्कार देकर इस विवाद में कूद पड़े।
सीमा बिना वैध वीजा के भारत में दाखिल हुई थी। उसने पहले कहा था कि भारत के नियमों का हवाला देते हुए वीजा के लिए आवेदन नहीं किया है। इस मामले में पुलिस ने कपल को अरेस्ट भी किया था।
Also Read : NEWS : इस मशीन से चमकेगी देहरादून की सड़क, 1 घंटे में करेगी इतने KM तक सफाई | Nation One