News : गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बनेगी देश की पहली सुरंग पार्किंग | Nation One
News : उत्तराखंड के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में देश की पहली टनल पार्किंग बनने जा रही है। राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) को जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे इन धामों में आने वाले यात्रियों को पार्किंग की सुविधा मिल सके।
एनएचआईडीसीएल ने गंगोत्री में टनल पार्किंग के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर लिया है, जबकि यमुनोत्री धाम के लिए अभी दो संभावित स्थानों पर सर्वेक्षण चल रहा है।
चारधाम यात्रा के समय यातायात और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यह टनल पार्किंग परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन ने इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
News : सुरंग पार्किंग के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार
सरकार ने परियोजना को आगे बढ़ाते हुए दोनों सुरंग पार्किंग के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने और एनओसी की प्रक्रिया के लिए एनएचआईडीसीएल को 77 लाख रुपये की राशि भी आवंटित की है। एनएचआईडीसीएल ने गंगोत्री में सुरंग पार्किंग के लिए धाम से लगभग चार किलोमीटर पहले एक स्थान चुना है। वहीं, यमुनोत्री धाम में दो स्थानों पर जगह के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है।
गंगोत्री धाम में प्रस्तावित पार्किंग महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह चारधाम यात्रा के दौरान उपयोगी साबित होगी, और भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बर्फबारी के समय सेना भी इस सुरंग पार्किंग का उपयोग कर सकेगी।
Also Read : News : सरकारी स्कूल के छात्रों ने बनाया ऐसा रोबोट खूबियां कर देंगी हैरान | Nation One