
NEWS : दिल्ली के नांगलोई में ताजिया जुलूस के दौरान हिंसा पुलिस पर हुआ पथराव, 12 लोग घायल | Nation One
NEWS : दिल्ली के नांगलोई इलाके में शनिवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान लोगों के एक समूह और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें छह पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए । यही नहीं इस झड़प में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुहर्रम के ताजिया जुलूस के पूर्व निर्धारित मार्ग को बदलने को लेकर हुई बहस के बाद जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद झड़प हुई।
इस बीच पुलिस ने लोगों की अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। वहीं, बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र सिंह ने कहा, “नांगलोई इलाके में कई ताजिया जुलूस निकाले जा रहे थे और उनमें करीब आठ से दस हजार लोग शामिल हुए थे। एक-दो आयोजक बेकाबू हो गये और उन्होंने अपने जुलूस का जो रूट पहले से तय किया था, उसे बदलने की कोशिश की।”
NEWS : पुलिसकर्मियों पर पथराव
उन्होंने कहा, “जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें इलाके से खदेड़ दिया।” पुलिस के मुताबिक, पथराव में 12 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं जिनमें छह पुलिसकर्मी शामिल हैं । इस घटना में पुलिस के कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना के कुछ कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए हैं।वीडियो में, इलाके के कुछ लोग पथराव करते हुए बसों और निजी कारों सहित सार्वजनिक वाहनों को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज करती दिख रही है।
Also Read : Delhi : यमुना का बढ़ा जलस्तर, हुआ बाढ़ का खतरा, केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक | Nation One