
NEWS : राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें, समीर वानखेड़े ने दर्ज करवाया मानहानि का केस | Nation One
NEWS : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर सुर्खियों में आए पूर्व एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. समीर ने राखी सावंत के साथ-साथ एडवोकेड अली काशिफ खान के खिलाफ 11 लाख रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
समीर ने अपनी याचिका में राखी और काशिफ पर उन्हें बदनाम करने और सम्मान के ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. वकील अली काशिफ खान ने आर्यन खान के साथ गिरफ्तार हुईं मॉडल मुनमुन धमेचा के लिए कोर्ट में जिरह की थी. समीर ने सोशल मीडिया पर मानहानि का आरोप लगाते हुए डिंडोशी सिटी सिविल कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया है.
NEWS : वकील काशिफ ने कहा- ‘दूंगा 11.01 रुपये लेकिन…’
समीर ने अपनी याचिका में कोर्ट से ये भी अपील की कि राखी सावंत और अली काशिफ खान को निर्देश दिया जाए कि भविष्य में भी वो समीर को बदनाम करने की कोशिश ना करें. अपने पोस्ट में समीर ने कमेंट ऑफ किया हुआ है, जिसके चलते फॉलोअर्स अपना रिएक्शन शेयर नहीं कर पा रहे हैं.
समीन के मुकदमे पर रिएक्शन देते हुए वकील काशिफ ने कहा, ‘कानून में ऐसा कहा गया है कि जब जनता की भलाई के लिए सच बोला गया हो तो कोई मानहानि नहीं होती है. आईपीसी की धारा 499 में दूसरा अपवाद ‘लोक सेवकों के सार्वजनिक आचरण’ के बारे में बात करता है.
अपने सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में एक लोक सेवक के आचरण के संबंध में, या उसके कैरेक्टर का सम्मान करते हुए, सद्भावना में कोई भी राय व्यक्त करना मानहानि नहीं है.’
NEWS : राखी सावंत ने क्या कहा था?
काशिफ ने आगे कहा, ‘अब, चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. अगर वो अपनी बात सही साबित कर देते हैं तो मैं उन्हें (समीर) को 11.01 लाख रुपये दूंगा.’ हालांकि इस मामले पर अभी तक राखी सावंत की तरफ से कोई रिएक्शन या वीडियो सामने नहीं आया है, लेकिन उन्होंने अपने कई पुराने बयान में आर्यन खान को निर्दोष बताते हुए उनका सपोर्ट किया था.
राखी ने अपने एक वीडियो में कहा था, ‘मैं बहुत दुखी हूं, हम सब मिलकर दुआ करें कि आर्यन को जल्द से जल्द बेल मिल जाए. मैं नहीं जानती क्या सच है, क्या झूठ है. कौन किसे फंसा रहा है, मैं तो एक ही बात कहना चाहती हूं कि अगर आप लोग शेर हो तो शेर से लड़ो. गिदड़ बनकर बच्चा का शिकार मत करो.’ आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत के साथ कई और सेलेब्स भी किंग खान के बेटे के सपोर्ट में आए थे.
Also Read : NEWS : मोबाइल यूजर्स की मनमानी पर लगेगी लगाम, नियमों में होंगे ये बदलाव | Nation One