NEWS : काशी से तीसरी बार उम्मीदवार घोषित किए जाने पर पीएम मोदी ने कही ये बात | Nation One
NEWS : भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। एक बार फिर पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर लिखा, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में तीसरी बार अपने परिवारजनों की सेवा को लेकर बहुत उत्सुक हूं। @BJP4India के नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही मुझमें निरंतर विश्वास जताने के लिए पार्टी के करोड़ों निस्वार्थ कार्यकर्ताओं को मेरा नमन!
NEWS : काशी के मेरे भाइयों और बहनों ने अपार स्नेह दिया: PM
2014 में मैं लोगों के सपनों को साकार करने और गरीब से गरीब को सशक्त बनाने का संकल्प लेकर काशी गया था। बीते 10 वर्षों में काशी का कायाकल्प करने के लिए हमने अलग-अलग सेक्टर में तेज प्रगति की है।
विकास के इस चौतरफा प्रयास में आगे भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखूंगा। काशी के मेरे भाइयों और बहनों ने मुझे जो अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं हृदय से अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
NEWS : पहली बार पीएम मोदी ने की थी ये बात
बता दें कि बीजेपी ने वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी ने इससे पहले 2014 और उसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को इसी सीट से उम्मीदवार घोषित किया था।
2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी बनारस पहुंचे थे, तब उन्होंने कहा था कि न मुझे किसी ने भेजा है, न मैं यहां आया हूं, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।
Also Read : NEWS : मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकला बेरोजगार संघ, पुलिस ने रोका | Nation One