NEWS : यूपी-बिहार के लोग तमिलनाडु में करते हैं टॉयलेट साफ, DMK नेता का विवादित बयान | Nation One
NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर बनाम दक्षिण की चिंगारी को हवा देने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस कड़ी में अब नया नाम डीएमके नेता दयानिधि मारन का जुड़ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कथित रूप से यूपी और बिहार के लोगों के लिए कहा कि वह तमिलनाडू में शौचायल साफ करने का काम करते हैं। उनके इस विवादित बोल के बाद बीजेपी नेताओं ने इंडिया गठबंधन के प्रमुख रणनीतिकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है।
NEWS : भाजपा ने विपक्ष से पूछा सवाल
भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एक बार फिर डिवाइड एंड रूल कार्ड खेलने का प्रयास इंडिया गठबंधन की तरफ से किया जा रहा है। पहले राहुल गांधी ने उत्तर भारतीय मतदाताओं का अपमान किया। रेवंत रेड्डी ने बिहार डीएनए को गाली दी।
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने कहा, ” हिंदी भाषी राज्यों को गौमूत्र स्टेट बताया। अब दयानिधि मारन हिंदी भाषियों और उत्तर का अपमान करते हैं। हिंदुओं/सनातन को गाली देना, फिर बांटो और राज करो का कार्ड खेलना इंडिया गठबंधन का डीएनए है। क्या नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, लालू यादव, कांग्रेस, सपा, अखिलेश यादव सब नजरअंदाज करने का दिखावा करेंगे। वे कब स्टैंड लेंगे?
Also Read : NEWS : सुप्रीम कोर्ट ने इस साल निपटे सबसे ज्यादा केस, 34 जजों का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन | Nation One
Weather Update : उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट | Nation One
Corona Update : देश में बीते दिन मिले 19,673 नए मरीज, सक्रिय मामलों में भी हुआ इजाफा | Nation One