NEWS : अमेरिकी संसद में घुसकर फिलिस्तीन समर्थकों ने किया प्रदर्शन, पढ़ें | Nation One
NEWS : इजरायल और हमास के बीच जंग पिछले 13 दिन से जारी है। जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल दौरे पर पहुंचे थे, तो उस वक्त यूएस की संसद यानी कैपिटल हिल में फिलिस्तीनी समर्थकों ने बुधवार को जमकर बबाल काटा।
जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। फिलिस्तीनी समर्थक इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को तुरंत खत्म करने की मांग कर रहे हैं।
NEWS : कैनन रोटुंडा पर धावा बोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिस्तीन समर्थकों की एक बड़ी भीड़ ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल के अंदर घुस गई और कैनन रोटुंडा पर धावा बोल दिया। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को तत्काल युद्ध विराम की मांग की। भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने करीब 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
खबरों की मानें तो कैपिटल हिल पर हुए इस प्रदर्शन में कई समूह के प्रदर्शनकारी शामिल थे। जिन्होंने “अब युद्ध विराम” के नारे लगाए। कहा जा रहा है इसमें यहूदी संगठनों के सदस्य भी शामिल थे, जिन्होंने ‘युद्ध विराम’ और यहूदी कहते हैं, अब युद्धविराम’ लिखी तख्तियां ले रखी थीं।
NEWS : कांग्रेस कार्यालयों पर जारी किए गए ज्ञापन
जैसे ही यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, वैसे ही पुलिस ने मुख्य एंट्री और एग्जिट के बजाय अंडरग्राउंड सुरंगों का प्रयोग करने की सलाह दी थी। हाउस सार्जेंट-एट-आर्म्स ने बाद में कांग्रेस कार्यालयों को एक ज्ञापन जारी किया । जिसमें परिसर में एंट्री को कंट्रोल करने के प्रयास में आने वाले लोगों के लिए एक ही दरवाजे तक सीमित पहुंच की सूचना दी गई।
यह विरोध प्रदर्शन गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट में 500 से ज्यादा फिलिस्तीनियों के मारे जाने के बाद देखने को मिला है। जिसके लिए इजरायली और फिलिस्तीनी अधिकारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया था। हालांकि, अमेरिका का कहना है कि गाजा के अस्पताल में इजरायल का हाथ नहीं है।
Also Read : NEWS : छठ नजदीक आते ही यमुना पर सियासत, निरीक्षण करने पहुंचे बीजेपी नेता | Nation One