NEWS : पाकिस्तान का ट्विटर अकाउंट भारत में किया गया ब्लॉक, एक्शन के पिछे की ये है वजह | Nation One
NEWS : ट्विटर की तरफ से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को बैन कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कानूनी मांग पर पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में बैन किया गया है। ट्विटर अकाउंट पर बैन के बाद भारत के आईटी मंत्रालय से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
NEWS : भारत में नहीं दिख पाक का ट्विटर अकाउंट
ट्विटर के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद भारत के लोग पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को नहीं देख पा रहे हैं। यह ट्विटर के द्वारा की गई कोई पहली कार्रवाई नहीं हैं।
इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बंद किया जा चुका है और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी सख्ती लागू की जा चुकी है।
भारत में पाकिस्तान के ट्विटर अकाउंट को खोलने के बाद एक मैसेज लिखा हुआ आता है कि कानूनी मांग के जवाब में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को भारत में रोक दिया गया है।
NEWS : इससे पहले भी की गई कार्रवाई
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर भारत में बैन लगाया गया है। इससे पहले जुलाई 2022 में ऐसी कार्रवाई देखने को मिली थी, लेकिन बाद में इस पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया था, जिससे यह भारत में फिर से दिखाई देने लगा था।
पिछले साल ही जून में ट्विटर इंडिया ने अमेरिका, ईरान, तुर्की और मिस्र में पाकिस्तान दूतावासों के ट्विटर हैंडल को बैन कर दिया था। इसके साथ ही भारत में फर्जी जानकारी फैलाने के लिए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल और फैसबुक अकाउंट पर भी पाबंदी लगाई गई थी।
Also Read : UP News : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अफसरों का हुआ तबादला, पढ़ें | Nation One