NEWS : यूपी के बाहुबली नेता पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तबीयत ख़राब हो गई है। मुख्तार इस समय बांदा जेल में बंद हैं। उनको फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल के बाहर कड़ी सुरक्षा का घेरा बनाया गया है।
NEWS : कोर्ट में एप्लीकेशन देकर जताई थी खतरे की आशंका
मुख़्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने पत्र में कहा था कि उनको धीमा जहर दिया जा रहा है और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। इस बचने के लिए कोर्ट सुरक्षा उपलब्ध कराए।
NEWS : 2 दिन पहले ही बांदा जेल के जेलर और 2 डिप्टी जेलर सस्पेंड
बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के केस में लापरवाही बरतने पर जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और डिप्टी जेलर अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था। इस कारवाई ने जेल प्रशासन की होली को बेरंग कर दिया था। जेल 2 दिनों से हड़कंप मचा हुआ है।
बांदा जेल। यह वही जेल हैं जहां पर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बंद है। इन्हीं के मामले में 3 अधिकारियों पर कार्यवाई की गई है। जिन 3 जेलरों पर कार्यवाई की गई है उनके नाम हैं जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और डिप्टी जेलर अरविंद कुमार।
NEWS : डीआईजी ने किया था इंस्पेक्शन
डीआईजी जेल ने बांदा मंडल कारागार का निरीक्षण किया था, जिसमें तीनों अफसरों की लापरवाही पाई गई थी। तीनों अफसरों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
Also Read : NEWS : कांग्रेस नेता ने कंगना रनौत पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, विरोध के बाद दी सफाई | Nation One