News : LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें देश के बड़े शहरों में नई कीमत | Nation One

News : एलपीजी गैस सिलेंडर यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है। आज 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं। हालांकि यहां यह जानना जरूरी है कि कॉमशर्यिल सिलेंडर की कीमतें ही घटी हैं। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एलपीजी गैस सिलेंडर बेचने वाली पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी एलपीजी के लेटेस्ट रेट के मुताबिक कॉमर्शियल सिलेंडर देश की राजधानी दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता हो गया है। अब यह कॉमशर्यिल सिलेंडर 1773 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था।

LPG Cylinder Price : 900 में नहीं बल्कि सिर्फ 587 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, बस करना होगा ये काम | Nation One

News : जानें कहां कितने रुपये में है सिलेंडर

वहीं कोलकता में कॉमर्शियल सिलेंडर 85 रुपये सस्ता हुआ है। यहां पर अब यह सिलेंडर 1875.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में यह 84.50 रुपये सस्ता हो गया है। यहां पर अब 19 किलो वाले कॉमशर्यिल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये है। इसके अलावा मुंबई में 83.50 रुपये कीमत घटी है। पटना में भी कॉमर्शियल सिलेंडर 2037 रुपये में मिलेगा।

वहीं 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर 1201 रुपये में मिलेगा। जयपुर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796 रुपये और घरेलू सिलेंडर की कीमत 1106.50 रुपये है। इंदौर की बात करें तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 1877 रुपये तो घरेलू सिलेंडर 1131 रुपये में मिलेगा।

Also Read : LPG Cylinder Price : 900 में नहीं बल्कि सिर्फ 587 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, बस करना होगा ये काम | Nation One