News : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना अध्यक्ष, लेंगे मनोज पाण्डेय की जगह | Nation One
News : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी इंडियन आर्मी के नए चीफ होंगे. उपेंद्र द्विवेदी 30 जून को वर्तमान सेना अध्यक्ष मनोज पांडे की जगह लेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपेंद्र द्विवेदी लंबे समय ने जम्मू और कश्मीर में लंबे समय तक सेवाएं दी हैं.
इससे पहले 19 फरवरी को उन्होने भारतीय सेना के उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था. द्विवेदी 2022 से 2024 तक नॉर्थ कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर कार्यरत थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपेंद्र द्विवेदी मध्य प्रदेश में रीवा के सैनिक स्कूल में पढ़े हैं. 15 दिसंबर 1984 को उनको इंडियन आर्मी की इन्फैंट्री में नियुक्त किया गया था. अपनी 40 सालों की सेवा में उन्होंने स्टॉफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी मोर्चों पर कई कमांड में काम किया.
News : सीमाओं पर रणनीतिक मार्गदर्शन
इसके अलावा वह 18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स, 26 सेक्टस असम राइफल्स और असम राइफल्स पूर्व और 9 कोर के कमान भी रहे. उनको उत्तरी और पश्चिमी दोनों थिएटरों के संतुलित इक्सपोशर का अनूठा गौरव प्राप्त है.
भारत सरकार की तरफ जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम को नियुक्त किया है. 1 जुलाई, 1964 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम थे. उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), से अलंकृत किया जा चुका है.
उन्होंने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर रणनीतिक मार्गदर्शन भी किया. उपेंद्र द्विवेदी चीन सीमा विवाद को लेकर हुई बातचीत में भी वे शामिल रहे हैं. सेना के आधुनिकीकरण में उनका काफी योगदान माना जाता है.
Also Read : NEWS : कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर CM भगवंत मान ने चु्प्पी तोड़ी, महिला को लेकर कही ये बात | Nation One