NEWS : सीमा की तरह जूली-अजय की प्रेम कहानी, लेकिन खतरे में है अजय की जान | Nation One
Moradabad : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तरह यूपी के मुरादाबाद से भी ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है। बांग्लादेश की जूली को फेसबुक के जरिए अजय से प्यार हुआ और वो अपनी 11 साल की बेटी के साथ मुरादाबाद आ गई।
इसके बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया और अजय के साथ शादी की। लेकिन इनकी प्रेम कहानी में नया मोड़ आया, जब वीजा का नवीनीकरण कराने के बहाने जूली अपने साथ अजय को भी ले गई।
वहां से दोनों सीमा पारकर बांग्लादेश चले गए और अब जूली ने अपनी सास को अजय की खून से लथपथ तस्वीरें भेजी हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Moradabad : जानिए पूरा मामला
अजय की मां सुनीता ने मुरादाबाद के एसएसपी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें उसने आरोप लगाया है कि उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से व्हाट्सएप पर चैटिंग द्वारा बात करता था। ए
क साल पहले जूूली अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद में आई और हिंदू धर्म अपनाकर उसके बेटे अजय से मंदिर में शादी कर ली। कुछ समय पहले जूली अपने वीजा में समय बढ़वाने की बात बोलकर बांग्लादेश जाने के लिए निकली तो उसका बेटा अजय भी साथ गया।
लेकिन उसके बाद उसने कॉल कर बताया कि वो गलती से बॉर्डर पार कर बांग्लादेश में पहुंच गया है। इसके तीन दिन पहले जूली ने खून से लथपथ अजय का फोटो अपनी सास सुनीता को भेजा। अजय की मां सुनीता ने एसएसपी को पत्र भेजकर अपने बेटे को बचाने की मांग की है।
Moradabad : जान का खतरा
अजय की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अजय की मां और परिवार सदमे में है। अजय की मां ने कहा है कि अजय की जान को बांग्लादेश में खतरा है और फोन पर जूली, उनके परिवार को गालियां और धमकियां देती है।
अजय की मां का कहना है कि 5 दिन से इस तरह की कॉल आ रही है कि पैसों की मांग की जा रही है वरना उनके बेटे अजय को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सुनीता ने मुरादाबाद पुलिस से अजय की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Also Read : NEWS : हिमाचल में कुदरत का कहर जारी, कुल्लू में फिर फटा बादल, 1 की मौत | Nation One