
NEWS : नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो’, BJP की पूर्व सांसद का विवादित बयान | Nation One
NEWS : लोकसभा चुनाव 2024 की सियासी गर्माहट राजस्थान में भी बढ़ने लगी है। कांग्रेस-भाजपा के रफ़्तार पकड़ते प्रचार अभियान में स्टार प्रचारकों के दौरे भी लगने लगे हैं। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और विवादित बयान देने का सिलसिला भी परवान पर है।
इस बीच खबर झुंझुनूं लोकसभा सीट से आई है, जहां एक प्रचार अभियान के दौरान पूर्व सांसद और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री संतोष अहलावत अधिकारियों को धमकी देतीं नज़र आईं। उनके इस विवादित बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।
NEWS : ‘कान खोलकर सुन लो…’
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के प्रचार अभियान के दौरान एक विवादित बयान दे डाला है। सूरजगढ़ में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में अहलावत ने क्षेत्र में काम कर रहे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘सभी अधिकारी-कर्मचारी कान खोलकर सुन लो… मेरे किसी कार्यकर्ता को परेशान किया तो ठीक नहीं होगा।’
NEWS : 5 साल घुसने नहीं दूंगी’
अहलावत यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देगा, उसे सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुर्सी पर बैठकर नौकरी करने का कोई हक नहीं है। पांच साल घुसने नहीं दूंगी।
NEWS : ‘तो मैं फिर स्कूल चलाऊंगी’
पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने भाजपा और पार्टी समर्थित प्रत्याशी के लिए वोट अपील करते हुए कहा, ‘ये आखिरी मौका है। अगर इस बार भी चूक गए तो मैं फिर स्कूल चलाऊंगी।
पार्टी से भी बोल दूंगी कि मेरे बस की बात नहीं। भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने मुझे अपनी बेटी दी है। वो मेरे संबंधी हैं। वो जितने मेरे हैं उतने ही आपके भी हैं।’
Also Read : NEWS : ED ने मांगी अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप | Nation One