NEWS : 1 महीने में कैसे कमाए 6 लाख रुपये… SDM ज्योति मौर्य से कैमरे के सामने होगी पूछताछ | Nation One
NEWS : उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला कई समय से चर्चा में बना हुआ है लेकिन अब ज्योति मौर्य के ऊपर करवाई होने जा रही है और ये करवाई उनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर है।
दरअसल, एसडीएम ज्योति मौर्य को उसके पति ने मेहनत करके खूब पद्य और SDM बनाया और इसके बाद ज्योति मौर्य का अफेयर शुरू हो गया है।
जहाँ एसडीएम ज्योति मौर्य के पति अलोक कुमार ने अपने पति के अफेयर का खुलासा किया तो वहीं उन्होंने अपनी पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया जिसके बाद अब SDM ज्योति मौर्य के खिलाफ करवाई होने वाली है।
NEWS : ज्योति मौर्य ने किया था 33 करोड़ का भ्रष्टाचार
जानकारी के अनुसार, बरेली में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी ज्योति मौर्य को लेकर उनके पति आलोक मौर्य ने मीडिया के सामने जहाँ ज्योति के गाजियाबाद में तैनात डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड मनीष दुबे से उनके अफेयर का खुलासा किया तो वहीं आलोक मौर्य ने मीडिया को एक डायरी दी और बताया है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्या भ्रष्टाचार कर रही है और इस डायरी में उनके भ्रष्टाचार का पुरे कलेक्शन का सारा हिसाब-किताब है।
वहीं इस डायरी से पता चला है कि ज्योति अनाधिकारिक रूप से हर महीने 6 लाख रुपये इकट्ठा कर रही थी। तो वहीं इस डायरी में 33 करोड़ से अधिक के लेनदेन का ब्योरा भी है।
जांच कमेटी ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से दस्तावेज भी जुटाए हैं। जिसके बाद अब इस मामले पर करवाई शुरू हो गयी है और अब ज्योति को कैमरे के सामने सच बोलना होगा।
NEWS : कैमरे के सामने होगी पूछताछ
रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में जाँच कर रही जांच कमेटी ने ज्योति को नोटिस जारी कर संपत्ति का ब्यौरा माँगा है साथ ही उनसे प्रॉपर्टी, वाहन और बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गई है। इसी के साथ जांच कमेटी अब वीडियो कैमरे की निगरानी में ज्योति से पूछताछ करेगी।
NEWS : 15 दिनों के अंदर पूरी होगी जांच
ज्योति मौर्य जिला कौशांबी में 2019 और 2021 के बीच तैनात रही हैं। वहीँ उनके पति ने इस दौरान ज्योति का जहां अफेयर रहा तो वहीं इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार भी किया है। जिसके बाद प्रयागराज की जांच कमेटी अब नोटिस जारी कर ज्योति से पूछताछ करेगी।
साथ ही कई अन्य लोगों पर भी कार्यवाही हो सकती है। वहीं कहा जा रहा है कि ज्योति के साथ-साथ आलोक से भी पूछताछ होगी। इस मामले में शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच पूरी करनी है।
Also Read : PCS Jyoti Maurya : मनीष दुबे जांच में पाए गए दोषी, कॉल रिकॉर्डिंग ने बढ़ाई मुश्किलें | Nation One