NEWS : नैनीताल अल्मोड़ा को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर आया भारी मलबा, हाइवे हुआ बंद | Nation One
NEWS : पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य है, बावजूद इसके पहाड़ों से लगातार मलबा पत्थर आने का क्रम जारी है, देर रात 10 बजे करीब नैनीताल अल्मोड़ा को जोड़ने वाले क्वारब पुल पर अल्मोड़ा की ओर मलबा आने से पुल का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।
मलबा बहुत अधिक होने के कारण हाइवे बंद है। मौके पर क्वारब पुलिस मौजूद है, फ़िलहाल खैरना से रुट डाइवर्ट किया जा रहा है। अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए या खुटानी-लमगड़ा होते हुए जाये।
NEWS : निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना
जहां क्वारब पुल भारी मात्रा में मलबा आने से बंद है, तो वहीं बगल में बन रहे निर्माणाधीन पुल पर भी मलबा आया है, निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है, इसकी पुष्टि मलबा हटाने के बाद ही हो पायेगी। बता दें कि इस पुल से दिन रात लगातार वाहनों की आवाजाही रहती है।
मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन पन्त, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, क्वारब चौकी पुलिस के गोपाल बिष्ट, आनंद राणा, प्रेम कुमार, एनएच विभाग के गिरजा किशोर पांडे सहायक अभियंता, जेई विनोद कुमार, निर्माण कंपनी के तैयब खान मौजूद है।
Also Read : Good News : 200 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले सरकार ने दिया तोहफा | Nation One