NEWS : शरीर के इस अंग में छुपाकर कर रहा था सोने की तस्करी, अधिकारी भी रह गए दंग | Nation One
NEWS : सोने की तस्करी से जुड़ी खबरें आए दिन सामने आती रहती है। कुछ लोग इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कोई जूते में सोना छिपाकर लाता दिखता है को कोई हेयर विग पहनकर सोने की तस्करी करता हुआ पकड़ा जाता है।
अभी इसी तरह की एक खबर तेलंगाना से सामने आई है। यहां एक शख्स अपने मलाशय में सोना छिपाकर ले जा रहा था। लेकिन कस्टम अधिकारियों की नजर से बच नहीं पाया। शख्स को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ गया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
NEWS : सोने छिपाकर ले जा रहा था शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने किस तरह सोने का पेस्ट तैयार करवाकर उसे छोटे-छोटे काले प्लास्टिक में छिपा रखा था। लेकिन उसकी सारी चालाकी कस्टम अधिकारियों ने पकड़ ली।
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि प्लास्टिक पैकेट्स को काटने पर उसमें से पिघला हुआ सोना दिखाई दे रहा है। वीडियो किसी को भी चौंका सकता है। पकड़े गए 685.7 ग्राम सोने की कीमत 42,78,768 रुपये मूल्य आंकी गई है।
सीमा शुल्क अधिकारियों ने व्यक्ति और सामान की जांच करने पर एक इमरजेंसी लाइट देखी। इमरजेंसी लाइट की पूरी तरह से जांच करने पर 2,915 ग्राम वजन वाली बैटरी के आकार का सोना इमरजेंसी लाइट के बैटरी वाले हिस्से में छिपा हुआ पाया गया था।
NEWS : सोने की कीमत 1,81,60,450 रुपये
बरामद सोने की कीमत 1,81,60,450 रुपये थी। सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया और यात्री को भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया था।
बीते मंगलवार को भी रियाद से आए तीन यात्रियों के पास से 1.13 करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त किया गया था। यात्रियों ने अपने जूतों में पेस्ट के रूप में सोना छिपा रखा था. 1818.98 ग्राम सोना 1,13,13,558 रुपये मूल्य का जब्त किया गया था।
Also Read : NEWS : मादा चीता को तलाश रही चीता ट्रैकिंग टीम पर फायरिंग, पढ़ें पूरी खबर | Nation One