NEWS : केजरीवाल के सचिव सहित अन्य AAP नेताओं के घर ED की रेड, निशाने पर 12 ठिकाने | Nation One
NEWS : प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर एक्शन में है. मंगलवार (6 फरवरी) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों पर तलाशी ली गई. छापेमारी के तहत दिल्ली-NCR में कम से कम 12 परिसरों को कवर किया जा रहा है.
जांच एजेंसी के अधिकारी केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों की जांच कर रहे हैं. AAP सांसद एनडी गुप्ता के आवास पर भी ED की छापेमारी चल रही है. कांग्रेस ने भी इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
NEWS : राज्यसभा सदस्य के घर पर ED का छापा
बिभव और शलभ के अलावा, ईडी अधिकारियों ने आप कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता, जो पार्टी के राज्यसभा सदस्य भी हैं, के आवास पर छापेमारी की. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला डीजेबी की निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.
ईडी दो मामलों के आधार पर डीजेबी की निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की एक प्राथमिकी.
यह आरोप लगाया गया था कि कंपनी को 38 करोड़ रुपये के अवैध ठेके दिए गए थे, भले ही वह तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करती थी और जाली दस्तावेज जमा करके बोली प्राप्त की थी.
Also Read : NEWS : देहरादून की सड़कों पर उतरे दो लिटिल सिंघम, बताए यातायात के नियम | Nation One