
News : फास्ट फूड बनाने वाली फैक्ट्री में मिला कुत्ते का सिर, मालिक फरार | Nation One
News : पंजाब के मोहाली में फास्ट फूड बनाने वाली एक फैक्ट्री में खाद्य सामग्री में मिलावट का मामला सामने आया है। दरअसल ग्रामीणों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर ऑनलाइन पब्लिश कर दिया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले का संज्ञान लेते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां मौजूद उपकरणों को नष्ट कर दिया.
फैक्ट्री में भारी गंदगी थी, साथ ही फ्रिज से एक जानवर का सिर भी मिला है, जिसे कुत्ते का सिर बताया जा रहा है। बता दे कि यह फैक्ट्री मोहाली के मटौर में एक रिहायशी इलाके में चल रही थी. वहीं प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है.
फिलहाल फैक्ट्री का मालिक और उसमें काम करने वाले कर्मचारी फरार है। प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. फैक्ट्री की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने आसपास की कुछ दुकानों की चेकिंग की. चेकिंग के बाद कुछ दुकानों से मीट के सैंपल भी लिए गए और कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि मोमोज बनाने का सामान और मशीन बाथरूम में रखा हुआ था और मोमोज बनाने के लिए भी गंदे गोभी का इस्तेमाल किया जा रहा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले दो साल से मोहाली में यह फैक्ट्री चल रही थी और इसमें नेपाली मूल के आठ से दस लोग काम करते थे. मिलावट और गंदगी को लेकर काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं. बताया जा रहा है कि यहां बनने वाले नूडल्स और मोमोज चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सप्लाई किए जाते थे.
Also Read : UP News : शिकायत के बाद भी नहीं रुक रहा सरकारी जमीन पर अवैध खनन का कार्य, पढ़ें | Nation One