NEWS : हरक रावत के ठिकानों पर ED की रेड के बाद सामने आया धन सिंह रावत का बयान, पढ़ें | Nation One
NEWS : कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। इस बीच कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का बयान सामने आया है।
धन सिंह रावत ने कहा कि जिन लोगों ने भी गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है। उसके खिलाफ केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक कार्रवाई कर रही है।
NEWS : ED बदले की भावना से कर रही काम
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर पर ईडी की कार्रवाई को लेकर उनके पीआरओ विजय सिंह चौहान का बयान सामने आया है। चौहान ने कहा कि ईडी बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा ईडी नगर निगम कर्मचारी की तरह हो गई है जो कहीं भी किसी के घर चली आती है।
चौहान ने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है उनका कहना है कि जब तक हरक सिंह रावत बीजेपी में थे तब तक उनको वह साफ नेता नजर आते थे। अब वह कांग्रेस में चले गए हैं और हरिद्वार से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं तो उनके खिलाफ बदले की भावना से काम कर रही है।
NEWS : हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ED की रेड
बता दें ईडी की यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों में हो रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है तो दूसरा एक अन्य जमीन घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें पिछले साल अगस्त में भी विजिलेंस विभाग ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।
Also Read : NEWS : चुनावी रैलियों में बच्चों के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग सख्त, दिए ये निर्देश | Nation One