
NEWS : ‘The Big Bang Theory’s’ में माधुरी दीक्षित के अपमान पर भड़कीं जया बच्चन, पढ़ें | Nation One
NEWS : इस समय फिल्मों से ज्यादा लोग वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं। कई सीरीज ऐसी भी हो जो काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसी में से एक सीरीज है ‘बिग बैंग थ्योरी’।
नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब इसके एक सीन में कुछ ऐसा दिखा दिया गया है, जिससे ये कानूनी पचड़े में पड़ गई है।
NEWS : माधुरी के लिए हुआ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल
सीरीज के इस सीन नें बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को लेकर अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से ये सीरीज विवादों में आ गई है।
वहीं अब इस भद्दी टिप्पणी पर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने शो में राज का किरदार निभा रहे कुणाल नय्यर को पागल कहा और उन पर गुस्सा निकाला है।
टीवी पर शो का यह सीजन 2008 में दिखाया गया था, जिसे लेकर 15 साल बाद अब राइटर और पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार नाम के शख्स ने OTT प्लेटफॉर्म को लीगल नोटिस भी भेजा है।
दरअसल, सीरीज के इस सीन में दिखाया गया है कि, जिसमें जिम पारसन्स कहते हैं ऐश्वर्या राय ‘पूअर मैन की माधुरी दीक्षित’ हैं।
इसके जवाब में राज कुथरापल्ली का किरदार निभा रहे कुणाल नायर कहते हैं कि ऐश्वर्या राय देवी की तरह हैं, और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित एक वैश्या।
NEWS : मिथुन कुमार ने भेजा लीगल नोटिस
माधुरी दीक्षित के बारे में ये शब्द सुनने के बाद मिथुन वियज कुमार ने इस तरह के एपिसोड को महिलाओं के प्रति द्वेष भावना को बढ़ाने जैसा बताया है। इस नोटिस में कुमार ने कहा कि उस एपिसोड को हटाया जाए, जिसमें माधुरी दीक्षित का अपमान दिखाया गया है।
मिथुन ने कहा है कि अगर इस मामले में उन्हं कोई जवाब नहीं मिलता है तो या फिर नोटिस में की गई मांगों का पालन नहीं किया जाता, तो वह नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
Also Read : NEWS : अकाल तख्त की सरकार को चेतावनी, अमृतपाल के साथियों को 24 घंटे में करें रिहा, वर्ना….| Nation One