News : जोर पकड़ रही नवरात्र में Non veg की दुकानें बंद करने की मांग!

News : नवरात्रि इस साल 30 मार्च से शुरू हो रही है। वहीं इस दौरान मीट की दुकानें और होटलों को बंद करने की मांग जोर पकड़ रही है। गुरुवार की दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक ने बिना लायसेंस के चल रही मीट मछली की दुकानों को बंद करने की मांग उठाई है। साथ ही व्यापारियों द्वारा भी नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की अपील की जा रही है।

इस दौरान सनातन सम्मान रक्षा समिति ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें और होटल को बंद करने की अपील करते हुए मार्च निकला है। समिति ने पोस्टर बैनर के साथ मीट और बिरयानी की दुकानों पर जाकर उनसे नवरात्रि के दौरान दुकानों को बंद करने की अपील की।

स्थानीय भाजपा पार्षद रामकिशोर शर्मा ने बताया कि सनातन सम्मान रक्षा समिति की तरफ से शकरपुर इलाके में मार्च निकालकर वहां से आसपास कच्चा पक्का मीट बेचने वालों को नवरात्रि के दौरान दुकानों को बंद रखने की अपील की।

News : मीट मछली की दुकानों को बंद कराने की मांग

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान इस तरीके की दुकानें खुलने से हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचती है। उन्होंने बताया कि उनकी अपील को इलाके के दुकानदारों ने स्वीकार किया है।

उन्होंने बताया कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक आदेश के तहत नवरात्र के दौरान मीट की दुकानें बंद होती है उसी तरह से अगले साल से दिल्ली में भी ऐसी सभी दुकानों को बंद करने के लिए दिल्ली सरकार इस और काम करेगी।

वहीं इस दौरान दुकानदारों द्वारा कहा गया कि प्रशासन ने उन्हें नवरात्र के लिए जो भी आदेश दिए है वह उस आदेश का पालन करेंगे। और हर साल की तरह इस साल भी नवरात्र के दौरान मीट की दुकानों और होटल को बंद रखेंगे। बता दें कि नवरात्रि के दौरान मीट मछली की दुकानों को बंद करने की मांग लगातार उठ रही है। वहीं बीजेपी विधायकों की तरफ से भी इस मांग को लगातार उठाया जा रहा है।

Also Read : Uttarakhand : नवरात्रि में नियुक्ति पत्र वितरण को बताया सुखद संयोग, सीएम ने दिए पत्र | Nation One