NEWS : वीडियो कॉल के जरिए कोर्ट में हुए पेश CM केजरीवाल, कही ये बात | Nation One

NEWS : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार (17 फरवरी) को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।

ईडी के कई समन पर उपस्थित न होने पर जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दायर की थी। जिसकी वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल को अदालत में पेश होना था।

NEWS : विधानसभा में अचानक विश्वास प्रस्ताव

कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैं खुद वहां फिजिकली आना चाहता था लेकिन दिल्ली विधानसभा में अचानक विश्वास प्रस्ताव आ गया है। बजट सत्र भी चल रहा है, जो 1 मार्च तक चलेगा। इसके बाद की किसी भी तारीख पर मैं खुद आऊंगा।”

कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की दलील सुनने के बाद पेशी के लिए 16 मार्च की तारीख तय कर दी है। सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह सुनवाई की अगली तारीख पर शारीरिक रूप से उपस्थित होंगे।

Also Read : NEWS : अमेरिका में भारतीय छात्रों पर हमलों की व्हाइट हाउस की ने निंदा, कही ये बात | Nation One

Arvind Kejriwal News: केजरीवाल ने दिए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के संदेश, बोले – हम सबको गिरफ्तार कर लो प्रधानमंत्री जी | Nation One

NEWS : सीएम धामी ने कतर से सकुशल लौटे सौरभ वशिष्ठ से की भेंट, दी शुभकामनायें | Nation One