NEWS : दिल्ली से लौटते ही आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे CM धामी,अधिकारियो क़ो दिए ये निर्देश | Nation One
NEWS : उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में आपदा जैसे हालात बने हुए हैं। प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने सीएम धामी खुद देहरादून के आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे।
दरअसल, सीएम धामी दिल्ली से देहरादून पहुंचे के बाद अचानक आपदा कंट्रोल पहुंच गए। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ प्रदेश की स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
NEWS : प्रदेश की स्थितियों का जायजा
वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश की स्थितियों का जायजा लेने के बाद सीएम धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश के अंदर आपदा की स्थिति है। जगह जगह पर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
हालांकि, अभी भी मानसून सक्रिय है और आगे रेड अलर्ट है। इसको देखते हुए तमाम जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है।
NEWS : आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और रोजगार उपलब्ध
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जहां भी आपदा आई है, वहां पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने कमान संभाली है।
इसके अलावा जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए सरकार एक योजना लाने जा रही है। इस योजना के तहत आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
Also Read : Uttarakhand : यहां स्कूलों के आस-पास शावकों संग मां तेंदुआ ने डाला डेरा, दहशत में लोग | Nation One