News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में गुस्से का माहौल है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हमले पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह कायरतापूर्ण हरकत मानवता के खिलाफ है और इसका सख्त जवाब दिया जाएगा।
सीएम धामी ने हमले में मारे गए श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “देश की एकता और अखंडता पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग निर्दोषों की जान लेते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी।”
News : पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने इस गंभीर घटना के मद्देनज़र उत्तराखंड में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक भी बुलाई। बैठक में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड से जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ पूरी तरह समन्वय में है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि “भारत अब नए भारत की राह पर है, जो आतंक के सामने झुकने वाला नहीं, बल्कि जवाब देने वाला है।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की इस सख्त प्रतिक्रिया ने यह संदेश साफ कर दिया है कि राज्य और देश दोनों आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं, और शांति के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे।
Also Read : Pahalgam Attack : छुट्टियां मना रहे IB अधिकारी की परिवार के सामने बेरहमी से हत्या!