NEWS : इस दिन तक बदल लें 2000 के नोट, RBI ने जारी किया आदेश | Nation One
NEWS : भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने एक आदेश में कहा कि 2000 रुपये के नोट अभी चलन में बने रहेंगे। 23 मई से बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे।
लोगों को किसी असुविधा से बचाने के लिए नोट अभी चलन में बने रहेंगे। किसी भी बैंक की शाखा में जाकर एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जा सकेंगे।
NEWS : अब जारी नहीं होंगे 2000 रुपये के नोट
आरबीआई ने बैंकों को अब 2000 रुपये के नोट तत्काल प्रभाव से जारी नहीं करने का आदेश दिया है। 2000 रुपये का नोट नवंबर 2016 में जारी किया गया था।
500 तथा 1000 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर करने के बाद नोट की भारी कमी को पूरा करने के लिए 2000 रुपये का नोट जारी किया गया था।
आरबीआई के इश्यू डिपार्टमेंट के 19 रीजनल ऑफिसेस में 2000 रुपये के नोट 23 मई से बदलने शुरू होंगे। एक बार में 20 हजार रुपये की लिमिट तय की गई है।
Also Read : NEWS : सावरकर के जन्मदिन पर देश को मिलेगा नया संसद भवन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन | Nation One
NEWS : PM मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, G7 शिखर सम्मेलन में भी लेंगे भाग | Nation One